VIDEO: 7 साल की बच्ची के 6 पैक एब्स, ब्यूटी पेजेंट, करती है गजब का काम

Credit- Kynlee Heiman/Instagram

इस बच्ची की उम्र महज सात साल है. लेकिन फिर भी वो गजब का काम करती है. इसका नाम काइन्ली हेमैन है.

काइन्ली के 6 पैक एब्स भी हैं. वो दिन भर ट्रेनिंग करती है. उसे इसके लिए अभी से हेल्दी डाइट लेनी पड़ती है.

काइन्ली के टिकटॉक पर 7 लाख और इंस्टाग्राम पर 3.41 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो खुद को जिमनास्ट, मॉडल और एक्टर बताती है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, काइन्ली की मां कहती हैं कि उनकी बेटी जो कुछ करती है, उसे उससे काफी प्यार है.

वो कहती हैं कि उनकी बेटी दिखने में बहुत छोटी है लेकिन काफी मजबूत है. वो 3 साल की उम्र से एब्स बना रही है.

उसने 2 साल की उम्र में ब्यूटी कम्पीटिशन में हिस्सा लिया था. वो 2 साल की उम्र में नेल सलून में गई थी. अभी से वो फुल मेकअप करती है.

काइन्ली की मां कहती हैं कि वो 2020 में कोविड महामारी के दौरान ही अपनी बेटी को जिम्नास्टिक की प्रैक्टिस कराना शुरू कर चुकी थीं. 

पहले वो घर पर ही सब करती थी. फिर 5 साल की उम्र से उसने जिम जाना शुरू कर दिया. वो अपनी ट्रेनिंग के सेशन की तस्वीर और वीडियो भी शेयर करती है.

हालांकि कुछ लोग काइन्ली के लिए निगेटिव कमेंट्स भी करते हैं. वो कहते हैं कि इतनी कम उम्र में ये सब करना ठीक नहीं है.