12 Jan 2025
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने अपने एम्प्लॉइज के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी.
चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने अपने पोस्ट में कहा था कि 'मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं. '
आपको बता दें कि एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने एक विवादास्पद टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था कि - "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?"
एक्स पर अब वायरल हो रहे पोस्ट पर , शादी.कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल ने एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन की "अपनी पत्नी को घूरने" वाली टिप्पणी पर एक पोस्ट शेयर की है.
अनुपम मित्तल ने अपने पोस्ट में लिखा-"लेकिन सर, अगर पति-पत्नी एक-दूसरे की तरफ नहीं देखेंगे, तो हम दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश कैसे बने रहेंगे."
मित्तल की मजाकिया कमेंट्स के तुरंत बाद सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, "ऑफिस में काम करके और ऑफिस में किसी और की पत्नी को देखकर," जबकि दूसरे ने कहा, "इसके बारे में चिंता मत करो, कोई और आपकी पत्नियों को देखेगा."
L&T के चेयरमैन के पोस्ट पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी टिप्पणी की है. आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह काम की क्वालिटी में विश्वास करते हैं न कि काम की क्वांटिटी में.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें काम की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए, काम के घंटे पर नहीं. इसलिए यह 40, 48, 70 या 90 घंटे की बात नहीं है.