'शार्क टैंक इंडिया' शो काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है.
हाल ही में 'शार्ट टैंक इंडिया' के जजेस बतौर गेस्ट बनकर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे.
Pic credit: anchalkumar24शो के दौरान मुख्य चर्चा का केंद्र बनीं ऑडियंस में बैठी एक खूबसूरत महिला.
Pic credit: anchalkumar24दरअसल ये मोहतरमा 'शादी डॉट कॉम' के फाउंडर अनुपम मित्तल की पत्नी आंचल कुमार थीं.
Pic credit: anchalkumar24'शादी डॉट कॉम' के जरिए कई लोगों को अपना जीवन साथी ढूंढने में मदद करने वाले अनुपम खुद एंटरटेनमेंट की दुनिया की मॉडल-एक्ट्रेस आंचल कुमार को अपना दिल हार चुके हैं.
Pic credit: anchalkumar24अनुपम मित्तल की पत्नी आंचल कुमार हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
Pic credit: anchalkumar24अनुपम मित्तल ने 4 जुलाई, 2013 में पेशे से मॉडल रहीं आंचल कुमार से शादी की थी.
Pic credit: anchalkumar24इस जोड़ी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में सात फेरे लिए थे.
Pic credit: anchalkumar24आंचल अपने समय की टॉप मॉडल रह चुकी हैं. वह 'ब्लफमास्टर' और 'फैशन' जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स में भी नजर आ चुकी हैं.
Pic credit: anchalkumar24आचंल कुमार को आप 'रेक्सोना', 'सनसिल्क' और 'बॉम्बे डाइंग' जैसे ब्रांड के विज्ञापनों में भी देखा जा चुका है.
Pic credit: anchalkumar24इसके अलावा आंचल बिग बॉस के सीजन 4 का हिस्सा रह चुकी हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram