18 February 2022

कौन हैं 'शार्क टैंक' के जज अनुपम की ग्लैमरस वाइफ?

Pic credit: anchalkumar24


'शार्क टैंक इंडिया' शो काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है.

Pic credit: anchalkumar24

हाल ही में  'शार्ट टैंक इंडिया'  के जजेस  बतौर गेस्‍ट बनकर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे.

Pic credit: anchalkumar24

शो के दौरान मुख्य चर्चा का केंद्र बनीं ऑडियंस में बैठी एक खूबसूरत महिला.

Pic credit: anchalkumar24

दरअसल ये मोहतरमा 'शादी डॉट कॉम' के फाउंडर अनुपम म‍ित्तल की पत्‍नी आंचल कुमार थीं.

Pic credit: anchalkumar24

'शादी डॉट कॉम' के जर‍िए कई लोगों को अपना जीवन साथी ढूंढने में मदद करने वाले अनुपम खुद एंटरटेनमेंट की दुन‍िया की मॉडल-एक्‍ट्रेस आंचल कुमार को अपना द‍िल हार चुके हैं.

Pic credit: anchalkumar24

अनुपम म‍ित्तल की पत्‍नी आंचल कुमार ह‍िंदी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. 

Pic credit: anchalkumar24

अनुपम म‍ित्तल ने 4 जुलाई, 2013 में पेशे से मॉडल रहीं आंचल कुमार से शादी की थी. 

Pic credit: anchalkumar24

इस जोड़ी ने राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में सात फेरे ल‍िए थे.

Pic credit: anchalkumar24

आंचल अपने समय की टॉप मॉडल रह चुकी हैं. वह 'ब्‍लफमास्‍टर' और 'फैशन' जैसी फिल्‍मों में छोटे-छोटे रोल्‍स में भी नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: anchalkumar24

आचंल कुमार को आप 'रेक्‍सोना', 'सनस‍िल्‍क' और 'बॉम्‍बे डाइंग' जैसे ब्रांड के व‍िज्ञापनों में भी देखा जा चुका है.

Pic credit: anchalkumar24

इसके अलावा आंचल ब‍िग बॉस के सीजन 4 का ह‍िस्‍सा रह चुकी हैं. 

Pic Credit: imouniroy Instagram
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More