By: Aajtak.in
शार्क के मुंह में चला गया शख्स, हुआ चमत्कार... और जिंदा बच निकला
एक शख्स मौत को मात देकर जिंदा बच निकला. उस पर खतरनाक शार्क ने अटैक कर दिया था.
लेकिन वह शार्क के मुंह के अंदर से होकर जीवित लौट आया. पर उसे गंभीर चोटें आईं.
ऑस्ट्रेलिया के एरिक नेरहुस ने हाल ही में अपनी आपबीती शेयर की. ये घटना उनके साथ 2007 में हुई थी.
उस वक्त एरिक समुद्री स्नेल की तलाश में थे. तभी शार्क ने उनके ऊपर हमला कर दिया.
एरिक ने बताया कि अचानक वो रोशनी से अंधेरे में पहुंच गए. बाद में पता चला कि 10 वो फीट लंबी शार्क के मुंह में हैं.
पर डाइविंग सूट की वजह से शार्क पूरी तरह एरिक को नहीं निगल पा रही थी. इसी बीच उन्होंने जोर से शार्क की आंखों को दबाना शुरू कर दिया.
जिसकी वजह से शार्क ने जबड़ा ढीला किया और एरिक उसके चंगुल से बाहर आ गए. बाद में एरिक साथियों की मदद से अपनी नाव पर आ गए.
उनके चेहरे, हाथ, सीने पर चोट आई थी. मगर जान बच गई. लोगों का कहना है कि एरिक का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं.
(Credit: Getty)