तलाक के बाद किसके करीब हैं दुबई की शहजादी!

11 Aug 2024

Credit-@hhshmahra

 दुबई की शहजादी शेख माहरा इस बार फिर सुर्खियों में है. वजह है उनका नया लॉन्च परफ्यूम 'DIVORCE'

Credit-@hhshmahra

सोशल मीडिया पर इसे उनके हालिया हाई-प्रोफाइल तलाक से जोड़ रहा है. उन्होंने अपने पति से तलाक का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था.

Credit-@hhshmahra

हसबैंड से अलगाव के बाद लोगों को उनकी जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी थी.

Credit-@hhshmahra

दुबई की शहजादी एनिमल लवर्स भी हैं. इंस्टा पेज पर इससे जुड़ी कई फोटो इस बात की तस्दीक करती है.

Credit-@hhshmahra

इंस्टाग्राम पेज पर जानवरों के साथ बिताए गए अनमोल पलों को शेयर करती रहती हैं, जिसमें घोड़ों के साथ बाज के साथ बिताए खास पल शामिल हैं.

Credit-@hhshmahra

शेखा माहरा ने इंस्टा में एक शानदार भूरे घोड़े के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह भूरे अबाया में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit-@hhshmahra

शेखा माहरा ने रेगिस्तान में एक सफेद घोड़े के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह घोड़ों के प्रति अपने गहरे लगाव को दिखाती हैं.

Credit-@hhshmahra

शेखा माहरा का ऊंटों के साथ भी खास रिश्ता है, जिन्हें यूएई का राष्ट्रीय प्रतीक माना जाता है उन्होंने बाब अल शम्स डेजर्ट रिजार्ट में एक सुनहरे ऊंट के साथ तस्वीरें शेयर की हैं

Credit-@hhshmahra

इंस्टा पर उन्होंने एक बाज की साथ भी फोटो शेयर की थी.

Credit-@hhshmahra

शेखा माहरा ने अपने प्यारे पपी पाब्लो के साथ बिताए कुछ खास पलों की तस्वीरें शेयर कीं

Credit-@hhshmahra