By: Aajtak.in
घर वालों ने निकाला, लोगों के ताने सुने, अब सोशल मीडिया पर छाया 'Skirt' वाला लड़का
21 March, 2023
शिवम् भारद्वाज 'द गाय इन अ स्कर्ट' के नाम से जाने जाते हैं. वह आजकल सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं.
(Credit- Shivam Bharadwaj / Instagram)
उनका एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमें वह लोकल ट्रेन के अंदर स्कर्ट पहनकर वॉक करते दिख रहे हैं. ये वीडियो वायरल है.
शिवम् मूल रूप से मेरठ के हैं और कुछ साल पहले मुंबई आए थे. उन्हें बचपन से फैशन का काफी शौक है. वह चोरी छिपे फोटो क्लिक किया करते थे.
शिवम् कहते हैं कि उनके पिता को यह सब पसंद नहीं था और इसलिए उन्होंने पहले बीबीए की पढ़ाई की और उसके बाद सीए.
पढ़ाई में मन बिल्कुल नहीं लगता था. दिमाग केवल फैशन में ही चलता है. इसी वजह से पढ़ाई छोड़ दी.
सीए की पढ़ाई छोड़ने बाद शिवम् के पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया. जब वह घर से निकाले गए, तब उनके पास महज 70 रुपये थे और उम्र 19 साल.
इसके बाद उन्होंने एक कॉल सेंटर में काम करके गुजारा किया. इन्हीं पैसों से फोन खरीदा और फैशन कंटेंट क्रिएटर बने.
शिवम् का कहना है कि वह अपने काम को पसंद करते हैं और शूटिंग के लिए लोकल ट्रेन से जाते हैं. वह LGBTQ समुदाय से हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें कभी समाज ने नहीं अपनाया. वह गे हैं. जिस वजह से कई बार आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि अब वह खुश हैं.