अपनी गायकी से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई.
आपसी रंजिश के चलते सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई है.
सोशल मीडिया पर चारों तरफ फैंस सिद्धू मूसेवाला के चर्चे कर रहे हैं.
फैंस, परिजन, पंजाबी इंडस्ट्री सभी सिंगर सिद्धू की हत्या से दुखी हैं.
इसी बीच सिद्धू मूसेवाला का मशहूर गाया 'The Last Ride'वायरल हो रहा है.
2 हफ्ते पहले सिद्धू मूसेवाला ने अपना नया गाना 'द लास्ट राइड' रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने जवानी में मरने का जिक्र किया था.
गाने की पंक्तियों में एक लाइन थी 'ऐदा उठूगा जवानी विच जनाजा मिठिए'. इसका मतलब है 'जवानी में ही जनाजा उठेगा'.
सोशल मीडिया पर सिद्धू का ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस सिद्धू को याद करते हुए उनके द्वारा गाए हुए सभी गानों का जिक्र कर रहे हैं.