'जवानी में ही जनाजा उठेगा' सिद्धू मूसेवाला ने गाने में कह दी थी ये बात

30 May, 2022

अपनी गायकी से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई.

Vc: Siddu Moose Wala Instagram

आपसी रंजिश के चलते सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई है.

Pc: Siddu Moose Wala Instagram

सोशल मीडिया पर चारों तरफ फैंस सिद्धू मूसेवाला के चर्चे कर रहे हैं.

Vc: Siddu Moose Wala Instagram

फैंस, परिजन, पंजाबी इंडस्ट्री सभी सिंगर सिद्धू की हत्या से दुखी हैं.

Pc: Siddu Moose Wala Instagram

इसी बीच सिद्धू मूसेवाला का मशहूर गाया 'The Last Ride'वायरल हो रहा है.

Pc: Siddu Moose Wala Instagram

2 हफ्ते पहले सिद्धू मूसेवाला ने अपना नया गाना 'द लास्ट राइड' रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने जवानी में मरने का जिक्र किया था.

Pc: Siddu Moose Wala Instagram

गाने की पंक्तियों में एक लाइन थी 'ऐदा उठूगा जवानी विच जनाजा मिठिए'. इसका मतलब है 'जवानी में ही जनाजा उठेगा'.

Vc: Siddu Moose Wala Instagram

सोशल मीडिया पर सिद्धू का ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Pc: Siddu Moose Wala Instagram

फैंस सिद्धू को याद करते हुए उनके द्वारा गाए हुए सभी गानों का जिक्र कर रहे हैं.

Vc: Siddu Moose Wala Instagram
ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More