मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ अब इस दुनिया में नहीं रहे.
Pic credit: kk_live_now instagram31 मई 2022 की रात एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान केके का निधन हो गया.
Pic credit: kk_live_now instagramअब उनके अंतिम लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Video credit: Viral bhyani instagram
53 साल की उम्र में केके ने अपने करियर में अनगिनत सुपरहिट गाने गाये.
उन्होंने हिंदी ही नहीं, बल्कि मराठी, कन्नड़, तामिल में भी कई हिट गानों को अपनी आवाज दी थी.
कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में आयोजित किया गया इवेंट केके की लाइफ आखिरी इवेंट साबित हुआ.
इस इवेंट को लेकर केके काफी एक्साइटेड थे.
केके ने सोशल मीडिया पर स्टेज परफॉर्मेंस की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, नजरुल मंच पर आज रात थिरकते हुए.
अब यही पोस्ट उनकी जिंदगी का आखिरी पोस्ट साबित हुआ.
केके के निधन पर पीएम मोदी समेत बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने दुख जताया है.