01 June , 2022

KK की मौत से ठीक पहले का वीडियो आया सामने

31 मई की रात मशहूर सिंगर केके की जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई .

Pic credit: kk_live_now instagram

केके के निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है.

Pic credit: kk_live_now instagram

अब उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज भी शेयर किये जा रहे हैं.

Pic credit: kk_live_now instagram

केके मंगलवार यानी 31 मई को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिये पहुंचें थे. 

Pic credit: kk_live_now instagram

परफॉर्मेंस के बीच ही उनकी तबीयत खराब होने लगी. 

Pic credit: kk_live_now instagram

केके के चेहरे का एक्सप्रेशन उनकी खराब हालत बयां कर रहे हैं

Video credit: kk_live_now instagram

सोशल मीडिया पर केके के लास्ट इवेंट के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. 

Video credit: Viral bhayani instagram

इनमें से एक वीडियो ऐसा है, जिसमें उन्हें टॉवल से चेहरा पोछते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान वह असहज भी नजर आ रहे हैं.

Video credit: kk_live_now instagram

रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के बाद वो जमीन पर गिर भी पड़े थे, जिससे उनके चेहरे पर चोट के निशान भी आ गये हैं.

Pic credit: kk_live_now instagram
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More