02 June, 2022

माथे पर पसीना, हाथ में तौलिया...होटल से KK का वीडियो

लोकप्रिय गायक केके अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Pic credit: kk_live_now instagram

31 मई की रात एक कॉन्सर्ट के दौरान उनका निधन हो गया.

Pic credit: kk_live_now instagram

केके की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 

Pic credit: kk_live_now instagram

 सीसीटीवी फुटेज में केके होटल की लॉबी में दिख रहे हैं और हाथ में एक तौलिया के साथ चलते दिख रहे हैं.

Pic credit: kk_live_now instagram

कॉन्सर्ट के दौरान भीषण गर्मी के बीच वेंटिलेशन की कथित कमी को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं.

Pic credit: kk_live_now instagram

वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि केके काफी थके हुए थे और उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.

Video credit: kk_live_now instagram

वहीं, एक अन्य वीडियो में केके को मंच से वापस आने के बाद होटल के कॉरिडोर में भागते हुए देखा जा सकता है.

Video credit: kk_live_now instagram

पुलिस ने कहा कि गायक का पोस्टमार्टम किया गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

Pic credit: kk_live_now instagramVideo

फिलहाल डॉक्टरों ने केके की मौत को प्रारंभिक जांच के आधार पर असमान्य करार दिया है.

Pic credit: kk_live_now instagram
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More