गाते हुए बुलडॉग का वीडियो वायरल, इंटरनेट पर छाई ये मजेदार क्लिप!

12 Oct 2024

Credit-@crowley_crowlo

सोशल मीडिया पर बुल डॉग का एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें उसे इमेजिन ड्रैगन्स के 'बिलीवर' सॉन्ग को गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है.

Credit-@crowley_crowlo

वीडियो में बुल डॉग की तानों को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह सॉन्ग का पूरा आनंद ले रहा हो और गाने में खो गया हो.

Credit-@crowley_crowlo

देखें वीडियो...

Credit-@crowley_crowlo

बुल डॉग के इस टैलेंट को देखकर कोई भी व्यक्ति मुस्कुराए बिना नहीं रह सकता.

Credit-@crowley_crowlo

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता अपने मालिक के साथ लॉन्ग ड्राइव का आनंद ले रहा होता है. 

Credit-@crowley_crowlo

गाड़ी में 'बिलीवर' सॉन्ग बज रहा है. तभी बुल डॉग ऐसा सुर लगाता है कि देखने वालों के होश उड़ जाते हैं.

Credit-@crowley_crowlo

इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं, जो दिखाता है कि इस क्लिप ने दर्शकों पर गहरा असर डाला है.

Credit-@crowley_crowlo