By: Aajtak.in

'9 बच्चों की मां हूं, 11 सालों तक बार-बार प्रेग्नेंट हुई', महिला का VIDEO 

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि वो 9 बच्चों की मां हैं. 

महिला ने खुद को सिंगल मदर बताते हुए कहा कि वर्तमान में उनके पांच बच्चे और चार बच्चियां हैं. 

अमेरिका में रहने वाली 9 बच्चों की मां क्रिसी ने कहा कि वह 11 सालों तक बार-बार प्रेग्नेंट हुईं. 

एक वीडियो में क्रिसी ने अपनी लाइफ जर्नी शेयर की है. इसमें उन्होंने अकेले बच्चों की देखभाल करने और सिंगल मदर होने की चुनौतियों का जिक्र किया है. 

क्रिसी ने बताया कि 2008 में उनकी सबसे बड़ी बेटी कायडेंस का जन्म हुआ था. उनका सबसे बड़ा बेटा किंग्स्टन 2010 में पैदा हुआ था. 

क्रिसी ने 2013 में जुड़वां बेटियों किमोरा और किंस्ले को जन्म दिया. 2019 में उन्होंने अपने 9वें बच्चे को जन्म दिया. 

क्रिसी का दावा है कि सिंगल मदर होने के बावजूद वो अपने बच्चों को पालने में किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं ले रही हैं. 

क्रिसी का ये वीडियो टिकटॉक पर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. अधिकांश यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर क्रिसी के 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. टिकटॉक पर भी उनको फॉलो करने वालों की संख्या लाखों में है. 

(Credit: Chrissy/Instagram)