By: Aajtak.in
टॉयलेट, बेड और कपड़ों तक तो ठीक था, Boyfriend भी शेयर करती हैं बहनें- देखें तस्वीरें
एना और लूसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं. ये जुड़वां बहनें लगभग हर चीज शेयर करती हैं. यहां तक कि बॉयफ्रेंड भी.
(Credit- Instagram)
इनका 39 साल का बॉयफ्रेंड बेन बर्न पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन है. दोनों ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. इनका दावा है कि अलग होते ही ये तनाव में आ जाती हैं.
इसी वजह से ये टॉयलेट भी साथ जाती हैं और नहाती भी साथ हैं. इन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
एना और लूसी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इन्होंने लिप फिलर, बूब जॉब्स, स्किन निडलिंग और लेजर ट्रीटमेंट तक करवाए हैं.
दोनों बहनें एक ही डॉक्टर के पास जाती हैं. एक ही पलंग पर सोती हैं. इन्हें अपना सच्चा प्यार बेन में दिखाई दिया. वो भी इनके साथ रहते हैं.
बेन दोनों बहनों के साथ बराबर व्यवहार करते हैं इसलिए इन्हें अपने रिश्ते में कभी जलन महसूस नहीं होती. तीनों को साथ रहते दस साल से ज्यादा हो गए हैं.
इससे पहले दोनों बहनों ने कहा था कि अगर ये कभी शादी करेंगी, तो बेन से ही करेंगी. अगर ये संभव हो पाया. दोनों बहनें एक साथ प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं.
एना का कहना है, 'हम 35 साल के हैं. हमने फैसला किया है कि हम बच्चे चाहते हैं. हमें एक ही वक्त में बच्चे चाहिए. हम साथ में प्रेग्नेंट होना चाहते हैं.'
इनका कहना है कि यह साथ रहने के लिए बनी हैं. अलग रहने के ख्याल से ही चिंता में पड़ जाती हैं. दोनों सभी काम एक साथ करती हैं.
लूसी का कहना है, 'हम एक दूसरे को दो नहीं बल्कि एक इंसान मानकर चलते हैं. हम कभी अलग नहीं हो सकते.' हालांकि इन्हें लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं.
लूसी का कहना है कि जो लोग हमें स्वीकार नहीं करते, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि वो हमारे जीवन का हिस्सा नहीं हैं.