By: Aajtak.in

नारंगी हुआ आसमान, हर तरफ धुआं, इस शहर में सांस लेना दूभर! PHOTOS

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर प्रदूषण की मार झेल रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

तस्वीरों में आसमान नारंगी रंग का नजर आ रहा है. चारों तरफ स्मॉग की चादर छाई हुई है. 

न्यूयॉर्क वासियों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनकर निकलने की अपील की है. 

बढ़ते प्रदूषण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बीते दिन तो दुनिया के सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाली सूची में न्यूयॉर्क सबसे ऊपर पहुंच गया था. 

इस प्रदूषण का कारण कनाडा के क्यूबेक में 100 से अधिक जंगल में लगी भीषण आग है. इसके कारण हानिकारक धुआं निकल रहा है, जिससे वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है.

इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका के पूर्वी तट और मिडवेस्ट में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब और खतरनाक स्तर पर पहुंच गई थी. न्यूयॉर्क समेत कई शहर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. 

जिसके चलते स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश जारी हुआ. वहीं, ट्विटर पर हैशटैग #NewYorkAir ट्रेंड करने लगा. 

लोग फोटोज और वीडियो शेयर कर अपने-अपने एरिया के हालात दिखाने लगे. कहीं, इमारतें धुंध की चादर में लिपटी नजर आईं तो कहीं, लोग मास्क लगाए नजर आए. 


स्मॉग के कारण जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज पूरी से नजर नहीं आ रहा था. विजिबिलिटी कम होने का असर फ़्लाइट्स पर भी दिखाई दिया. 

(Credit: Gary Hershorn/Instagram/Social Media)