'ये तो Popcorn की तरह बन गईं...' वायरल हुआ चप्पल बनने का VIDEO

Credit- yummybites_kt/Instagram

आपने रबर की चप्पल देखी और इस्तेमाल जरूर की होंगी. ये छूने में काफी मुलायम होती हैं. साथ ही पैरों को भी आराम देती हैं.

सोशल मीडिया पर आजकल चीजों को बनाए जाने से जुड़े वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.

ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये चप्पल बनाए जाने का वीडियो है. जिसमें आप चप्पल बनते देख सकते हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yummybites_kt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो में नारंगी रंग और मल्टी कलर की मार्बल जैसी चीज देखी जा सकती है. इन्हें एक मशीन में डाला जाता है.

इससे पहले मशीन की सफाई कर ली जाती है. फिर इस मशीन को कुछ वक्त के लिए बंद कर देते हैं.

जब इसे खोला जाता है, तो चप्पल बनकर बाहर निकलती हैं. इसके बाद चप्पल पैक की जाती हैं. लोगों को वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चप्पल तो पॉपकॉर्न की तरह बन गईं.