सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे की जोड़ी चर्चा में है. अपने वीडियोज में वे रोमांटिक गानों पर डांस करते दिखाई देते हैं.
इंस्टाग्राम पर महिला रचना के नाम से हैं. वो जिस लड़के के साथ रील्स बनाती हैं उसे उन्होंने अपना बेटा बताया है.
इंस्टाग्राम पर रचना के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बेटे संग बनाई उनकी कई रील्स वायरल हुईं हैं.
किसी वीडियो में बेटे संग पूल में नहाती नजर आईं तो किसी में उसे किस करती दिखाई दीं.
एक नए वीडियो में रचना ने कहा- किसी को यकीन ही नहीं होता कि मैं शादीशुदा हूं और बच्चे भी हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि ये बात जानकर लोग चक्कर खा जाते हैं. उन्हें यकीन नहीं होता कि हम मां-बेटे हैं.
अपने वीडियोज को लेकर रचना को आलोचना झेलनी पड़ती है. कुछ यूजर्स उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ाते हैं.
वहीं, कई लोग रचना के वीडियो को पसंद भी करते हैं और आलोचकों को सही नजर से देखने की सलाह देते हैं.
भद्दे कमेंट्स से तंग आकर रचना ने कमेंट के ऑप्शन को क्लोज कर दिया था.
तब उन्होंने लिखा था- आज से सबको ब्लॉक करूंगी और करो गंदे कमेंट्स.