क्लास में पढ़ा रहे थे प्रोफेसर, AC से निकली भयानक चीज, सहम गए छात्र, VIDEO

21 Sept 2024

credit: x@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कॉलेज के क्लासरूम का डरा देने वाला वीडियो वायरल हुआ है.

वीडियो में प्रोफेसर क्लास में पढ़ा रहे हैं,  इतने में एसी के वेंट से कुछ भयानक बाहर निकलता दिखता है.

दरअसल ये एक सांप है. छात्र सहम जाते हैं और कुछ इसका वीडियो बना रहे हैं.

वीडियो कब और कहां का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये डरा देने वाला है.

वीडियो तेजी से वायरल है.लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.