सांप धरती पर मौजूद सबसे डरावने जीव माने जाते हैं. लोगों को डर रहता है कि कहीं सांप उन्हें काट न ले.
सांपों में कुछ बहुत जहरीले होते हैं, तो कुछ जहरीले नहीं होते. हालांकि इनकी पहचान करना लोगों के लिए मुश्किल होता है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को हेलमेट में सांप मिलता है.
इसे देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर Dev Shrestha नाम के यूजर ने शेयर किया है.
इसमें आप देख सकते हैं कि हेलमेट के भीतर एक बड़ा सांप है. उसके रंग और पैटर्न के कारण उसका दिख पाना मुश्किल लग रहा है.
हेलमेट जमीन पर रखा हुआ है. इसमें सांप फन निकालता दिख रहा है. वो अपने पास आने वाले किसी भी शख्स पर हमला करने को तैयार है.
वीडियो को अभी तक 43 हजार से अधिक लाइक मिले हैं. इसे 4.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिले हैं. घटना को देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'हेलमेट और सांप मैचिंग मैचिंग.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'हेलमेट के रंग के जैसा ही सांप का रंग है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे मौत से डर लगता है, इसलिए मैं हेलमेट इस्तेमाल करती हूं.'