चलती ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्रियों को फ्लोर पर एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया.
सांप ट्रेन के दरवाजे के पास घूम रहा था. उसे देखकर यात्री डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.
एक यात्री ने सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. मामला इंग्लैंड का है.
डेली मेल के मुताबिक, ट्रेन शिप्ले से लीड्स की ओर जा रही थी. तभी फ्लोर पर एक सांप (कॉर्न स्नेक) रेंगता दिखाई दिया.
सांप ट्रेन के दरवाजे के पास इधर-उधर रेंग रहा था. शायद वो बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहा था.
उसे देख यात्री हैरान रहे गए. उन्होंने सांप की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- शिप्ले से लीड्स जा रही ट्रेन में ये मंजर देखने को मिला.
दूसरे ने लिखा- ओह माई गॉड, ट्रेन में सांप भी सफर कर रहा है. तीसरे ने कहा- सांप किसी को काट न ले.
हालांकि, इमरजेंसी सर्विस को कॉल करने के बाद सांप को सकुशल ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया. उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
एक्सपर्ट ने बताया कि कॉर्न स्नेक जहरीले नहीं होते. लेकिन ट्रेन यात्री इस बात से अनजान थे, इसलिए कोच में पैनिक फैल गया.