अब ट्रेंड में आया Snake Yoga! सांपों के जरिए ऐसे कर रहे एक्सरसाइज

11 Oct 2024

आपने स्नैक बाइट, स्नैक मसाज के बारे में सुना होगा, लेकिन अब स्नैक योग ट्रेंड में आ गया है. इस योग में सांप के साथ योग किया जाता है.

Credit: Getty Images

कैलिफोर्निया के कोस्टा में एक स्टूडियो ने इसकी शुरुआत की है और ये नया ट्रेंड है. इसमें योग करते वक्त उन्हें सांप भी दिए जाते हैं.

Credit: Getty Images

जब कोई योग करता है तो सांप उनके शरीर पर घूमते रहते हैं. स्टूडियो मालिक का कहना है कि इसके जरिए सांप का डर दूर करना है.

Credit: Getty Images

यहां सांस पर कंट्रोल कर सांप के डर को दूर किया जाता है और साथ ही योग करवाया जाता है. ये करीब 45 मिनट की क्लास होती है.  (AI Representational Photo)

Credit: Meta AI

एक आसन में लोगों को लिटाया जाता है और सांप छोड़ दिया जाता है. इसके अलावा सांप हाथ पर रखकर बैलेंस बनाने के लिए कहा जाता है.

Credit: Getty Images

इस स्टूडियो में करीब 6 सांप हैं और स्टूडियो मालिक का दावा है कि उनके सभी सांप विश्वसनीय हैं और किसी को काटते नहीं हैं. (AI Representational Photo)

Credit: Meta AI

योग करने से पहले बताया जाता है कि सांप के साथ कैसा व्यवहार करना है. पहले लोग सांप को देखकर चिल्लाते हैं, लेकिन बाद में उन्हें आराम मिलता है. (AI Representational Photo)

Credit: Meta AI

हालांकि, उनका कहना है कि जब भी कोई ये करता है आराम की अनुभूति होती है और लोग आराम वाला अनुभव शेयर करते हैं.  (AI Representational Photo)

Credit: Meta AI