बेडरूम में एक दूसरे से उलझे दिखें सांप, कैमरे में कैद हुआ नजारा

22 Oct 2024

Credit-@ParveenKaswan

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां एक बेडरूम पर दो जहरीले सांप पाए गए.

Credit-@ParveenKaswan

सांप एक-दूसरे से उलझे हुए है, इस मौके पर लोग अपने घर के बाहर खड़े होकर इस दृश्य को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे.

Credit-@ParveenKaswan

देखें वीडियो...

Credit-@ParveenKaswan

इस घटना का वीडियो अब वायरल हो चुका है, जिसे भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है.

Credit-@ParveenKaswan

कासवान ने बताया कि उनके एक टीम सदस्य को रात के बीच में एक गांव से आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई थी.

Credit-@ParveenKaswan

कासवान ने बताया कि उनके एक टीम सदस्य को रात के बीच में एक गांव से आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई थी.

Credit-@ParveenKaswan

कासवान ने बताया 'वॉल्स क्रेट'  सांप की एक बेहद जहरीली प्रजाति है. यह सांप मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है.

Credit-@ParveenKaswan