सोशल मीडिया पर इन दिनों अंटार्कटिका का एक वीडियो वायरल हुआ है जो शानदार है.
वीडियो में एक शख्स कमरे से निकलकर बाहर का नजारा दिखा रहा है.
दरवाजा खुलते ही लगता है कि जैसे ये कोई दूसरी दुनिया हो. जहां तापमान -42 डिग्री सेल्सियस है.
बाहर इतनी अधिक बर्फ है कि सिर्फ सफेद मैदान सा दिख रहा है.
वीडियो के कैप्शन में शख्स ने लिखा है- आज सूरज निकलने की संभावना कम है. बीती रात नॉर्दन लाइट्स दिखी थीं.
अंटार्कटिका में एक अनुसंधान केंद्र में बेस्ड मैटी जॉर्डन ने ये वीडियो साझा किया है.
वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- काश मै भी एक दरवाजे के जरिए दूसरी दुनिया में पहुंच पाता.
एक अन्य ने लिखा- ये कितना खूबसूरत है, शायद जन्नत ऐसी ही होती होगी.