07 April, 2022

बेटे के साथ पोस्ट की बिकिनी फोटो, भड़क गए लोग!

 सोशल मीडिया पर महिलाओं को उनके पहनावे को लेकर जज और ट्रोल करने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं.

Pic credit: sophie_guidolin

 कुछ ऐसा ही हुआ है चार बच्चों की मां सोफी गाइडोलिन के साथ.

Pic credit: sophie_guidolin

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफी ने हाल ही में अपने 15 साल के बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है.

Pic credit: sophie_guidolin

तस्वीर में वह बिकिनी पहने नजर आ रही हैं.

Pic credit: sophie_guidolin

इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Pic credit: sophie_guidolin

यूजर्स का कहना है कि बेटे के साथ इस तरह बिकिनी पहनकर फोटो खिंचाना बहुत अश्लील है.

Pic credit: sophie_guidolin

सोफी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्रोल्स को तगड़ा जवाब देते हुए लिखा कि प्लीज, मुझे अपनी इस बकवास में टैग करना बंद कीजिए.

Pic credit: sophie_guidolin

वह कहती हैं कि जिस वक्त दुनिया तमाम मुसीबतों से गुजर रही है. ऐसे में मेरी ये तस्वीर आपके लिए बहस का एक मुद्दा कैसे बन गई है.

Pic credit: sophie_guidolin

सोफी आगे कहती हैं कि एक मां-बेटे की तस्वीर में कामुकता खोजना बंद कर दीजिए.

Pic credit: sophie_guidolin

वहीं, कुछ यूजर्स ने सोफी के सपोर्ट में भी कमेंट किए हैं.

Pic credit: sophie_guidolin

एक और यूजर ने लिखा- आपको इस तस्वीर को हटाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. मां-बेटे की तस्वीर से सुंदर कुछ भी नहीं हो सकता है.

Pic credit: sophie_guidolin
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More