20 June 2024
Credit: instagram@the_super_kids
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी भावुक कर देते हैं.
हाल में डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है.
इसमें वह टीवी के आगे खड़े होकर ट्रेंडिंग सांग- 'मैं थारे पांव की जुत्ती न ...' पर नाच रही है.
बच्ची के डांस से कहीं ज्यादा तो उसके हाव-भाव दिल लुभा रहे हैं.
उम्र के हिसाब से उसके एक्सप्रेशन गजब के हैं.
वीडियो को @the_super_kids नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया गया है.
इसपर लोग ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं और बच्ची की तारीफ कर रहे हैं.