आपदा में अवसर, 2000 के नोटों को लेकर मीट की दुकान में अनोखा ऑफर

आपदा में अवसर, 2000 के नोटों को लेकर मीट की दुकान में अनोखा ऑफर

By: Aajtak.in

हाल में RBI ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया है. ऐसे में लोग इन्हें बैंक जाकर बदलने की जल्दी में हैं.

इस बीच कुछ लोगों ने इसमें भी फायदा निकालने का रास्ता ढूंढ लिया है.

सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक मीट की दुकान की फोटो वायरल हुई है जिसपर लगा पोस्टर चर्चाओं में आ गया है.

इस पोस्टर पर लिखा है-2000 का नोट दीजिए और 2100 रुपये की खरीदारी कीजिए. इसमें दुकान का एड्रेस भी है.

यानी 2000 रुपये के नोट के बहाने बिक्री को बढ़ाने के जबरदस्त आइडिया लगाया गया है.

@sumitagarwal_IN की ID से इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है- RBI स्मार्ट है तो दिल्ली वाले ज्यादा स्मार्ट हैं.

हालांकि, अभी भी कई व्यापारी इसका फायदा उठाने की जगह इन नोटों को लेने से बच रहे हैं.

बीते दिनों यूपी के जालौन में एक पेट्रोल पंप पर 2000 रुपये का नोट देने के चलते कर्मचारी ने शख्स के स्कूटर से पेट्रोल वापस निकाल लिया था.