इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति की सप्ताह में 70 घंटे काम की सलाह वाली सलाह पर हल्ला मच गया है.
लोग इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम ट्वीट कर रहे हैं.
लोग कंपनियों द्वारा एम्प्लाई को कम सैलरी से लेकर उसकी मेंटल हेल्थ तक पर चर्चा कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा- '70 घंटे वाली सैलरी भी बता देते मालिक'.
वहीं एक अन्य ने कहा- कंपनियां चाहती हैं कि निजी जिंदगी छोड़कर हम खुद को बस नौकरी में झोंक दें.
एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा- दफ्तर में सोने का इंतजाम भी करा दीजिए.
एक ने कहा जापान से तुलना कर रहे हैं. वहां वर्कलोड से लोग सबसे ज्यादा सुसाइड करते हैं.