By: Aajtak.in
बिना ब्लाउज दिखने पर हुईं ट्रोल, निधी बोलीं- लोग बहुत प्यार करते हैं
20 March 2023
निधी चौधरी सोशल मीडिया स्टार हैं. वह कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी वास्तु टिप्स को लेकर चर्चा में रहती हैं.
(Credit- Nidhi Chaudhary)
उनसे जुड़ी ये बात काफी कम लोग ही जानते हैं कि वह वकालत भी कर चुकी हैं. वह एक वक्त में दिल्ली के साकेट कोर्ट में प्रैक्टिस किया करती थीं.
निधी के पिता चाहते थे कि वह ज्यूडिशियरी में जाएं, लेकिन उन्होंने कंटेट क्रिएटर का रास्ता चुना. उनका कहना है कि वह दिल्ली में पैदा हुई थीं. लेकिन परिवार बिहार के मधुबनी से है.
निधी का फैशन सेंस काफी हटकर है, जो लोगों को उनकी तरफ आकर्षित करता है. उनका कहना है कि जब वह कोर्ट जाती थीं, तब लोग फैशन को लेकर सवाल करते थे. पूछते थे बैग कहां से खरीदा या साड़ी कहां से ली?
निधी चौधरी स्प्रिचुलिटी, एस्ट्रोलॉजी, वास्तु से जुड़े वीडियो बनाती हैं, साथ ही फैशन और ब्यूटी पर भी लोगों को टिप्स देती हैं. यूट्यूब पर उनके 5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.
निधी के इंस्टाग्राम पर भी उनके ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. यहां वह अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. निधी चौधरी के वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं.
एक बार लोगों ने निधी को तब ट्रोल किया था, जब उन्हें लगा कि वह बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर एस्ट्रोलॉजी के टिप्स दे रही हैं. कई ने ब्लाउज खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर कर दिए थे.
लोगों ने इसे लेकर उनकी आलोचना की थी. इस पर उन्होंने कहा कि लोग काफी प्यार देते हैं. उनकी शिकायत में भी प्यार छिपा होता है.
निधी चौधरी ने बताया कि उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में BA ऑनर्स किया है. फिर 3 साल LLB. वकालत के दौरान कई सेंसिटिव चीज देखीं. इसलिए कंटेंट क्रिएटर बनने का फैसला लिया.