सेल्फी के चक्कर में महिलाओं में मार- कुटाई, चले थप्पड़ नोंचे बाल, VIDEO VIRAL

28 November 2023

Credit: Twitter@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ हंसा देते हैं तो कुछ डरा देते हैं.

ताजा वीडियो कथित रूप से आंध्रप्रदेश के गुंटूर का है जहां नए खुले गांधी पार्क में कुछ महिलाएं बुरी तरह से भिड़ गई हैं.

जानकारी के अनुसार सेल्फी लेने की होड़ में ये झगड़ा हुआ है.

वीडियो में तीन औरतें एक अकेली पर बुरी तरह से हावी होती दिख रही हैं.

महिलाएं मिलकर उसके बाल खींच रही हैं जबकि वह बचाव में अपने पांव मार रही है. आस पास सैकड़ों लोगों की भीड़ है.

ट्विटर पर आईडी @gharkekalesh से शेयर किए गए इस वीडियो में कुछ लोग मुश्किल से झगड़ा छुड़ाते दिखाई पड़ते हैं.

घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.