30 January 2025
दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां उस देश की करंसी की कोई कीमत नहीं है. यहां सड़क किनारे लोग नोटों के बंडल को तौलकर बेचते हैं.
Credit: Instagram/informaxfacts
सोमालिया में 1991 में घातक गृहयुद्ध हुआ था. उस दौरान इसका एक हिस्सा अलग हो गया और खुद को एक स्वतंत्र देश घोषित कर दिया.
Credit: Instagram/informaxfacts
अफ्रीका के सोमालिया से सटे इस देश का नाम है सोमालीलैंड. हालांकि, वैश्विक स्तर पर कई देशों ने इसे मान्यता नहीं दी है.
Credit: Instagram/informaxfacts
यहां की करंसी है सोमालीलैंड शिलिंग, जो इतनी कमजोर है कि 100 डॉलर के बदले एक मिनी ट्रक सोमालीलैंड शिलिंग भी कम पड़ जाए.
Credit: Instagram/informaxfacts
यही वजह है कि यहां के लोग सोमालीलैंड शिलिंग को तौलकर बेच देते हैं और उसके बदले में उन्हें ऑनलाइन डॉलर और यूरो मिल जाते हैं.
Credit: Instagram/informaxfacts
इस वजह से सोमालीलैंड में सड़क किनारे जगह-जगह नोट के बंडल बेचते खरीदते लोग मिल जाते हैं, जो थोड़ा अजीब लगता है.
Credit: Instagram/informaxfacts
यहां के कई लोग सड़क पर अमेरिकी डॉलर और यूरो को शिलिंग में बदलकर अपना जीवन यापन करते हैं.
Credit: Instagram/informaxfacts
चूंकि, यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त बैंक नहीं है, कोई औपचारिक बैंकिंग प्रणाली नहीं है. साथ ही एटीएम भी एक तरह से विदेशी अवधारणा है.
Credit: Instagram/informaxfacts
ऐसे में दो निजी कंपनियों - जाद जिसे 2009 में लॉन्च किया गया था और ई-दहाब ने इस कमी को पूरा करते हुए एक मोबाइल बैंकिंग अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है.
Credit: Instagram/informaxfacts
कंपनियों के माध्यम से सोमालीलैंड शिलिंग के नोटों को जमा किया जाता है. और फोन के माध्यम से व्यक्तिगत नंबरों के साथ ऑनलाइन ट्रांजिक्शन कर वस्तुओं को खरीदा और बेचा जा सकता है.
Credit: Instagram/informaxfacts