By: Aajtak.in
मां के लिए बेटे ने खोजा पति, ऐसे करवाई दूसरी शादी
एक महिला ने बताया कि कैसे उनके बेटे ने उन्हें अपने होने वाले पति से मिलवाया.
महिला पहले पति से अलग हो चुकी थी. दूसरे शख्स से शादी करने में उनके बेटे ने अहम भूमिका निभाई.
हालांकि, शुरू में बेटे की बात को चेरिल शार्प ने मजाक में टाल दिया था. लेकिन बाद में ऐसी परिस्थितियां बनीं की बेटे के बताए शख्स से उन्होंने शादी कर ली.
चेरिल ने बताया- मेरे बेटे टेलर ने कहा कि मैं उसके दोस्त हैरी के पिता से शादी कर लूं. इससे मैं और हैरी भाई-भाई हो जाएंगे.
जुलाई 2017 में हुई इस बात को चेरिल ने मजाक समझा और सिरियस नहीं लिया. लेकिन एक दिन स्थानीय बार में चेरिल की मुलाकात हैरी के पिता जेम्स से हो गई.
चेरिल कहती हैं कि मैं कोई नया रिलेशनशिप नहीं चाहती थी. क्योंकि पिछले रिश्ते का उनका अनुभव बहुत खराब था. लेकिन ना जाने क्यों जेम्स दिलचस्प आदमी लगा.
हैरी के जन्मदिन पर चेरिल और जेम्स की फिर मुलाकात हुई. यहां जेम्स का केयरिंग नेचर देख वो काफी प्रभावित हुईं. जेम्स के दो बच्चे और चेरिल के बच्चे भी आपस में घुल-मिल गए.
कुछ हफ़्तों के बाद चेरिल और जेम्स पहली डेट पर गए. फिर चीजें काफी तेजी से आगे बढ़ीं. 6 हफ्ते के भीतर दोनों फैमिली संग एक साथ रहने लगे. अगस्त 2019 में साइप्रस के बीच पर शादी कर ली.
चेरिल ने कहा- मैंने एक सेकेंड के लिए भी नहीं सोचा था कि मेरे बेटे की इच्छा वास्तव में पूरी होगी या मेरा बेटा ही होगा जो मुझे मेरे भावी पति से मिलवाएगा.
(Credit: Cheryl Sharp, Getty, Pixabay)