सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला को सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है.
इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक बेटा अपनी मां की सिगरेट की आदत छुड़ाने की कोशिश करता है.
जब भी उसकी मां सिगरेट पीती है, वो चुपके से पीछे से आता है और उसे कैंची की मदद से काट देता है.
इस पर शख्स की मां बार बार भड़क जाती है. लेकिन वो ऐसा करना जारी रखता है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसके कैप्शन में लिखा है, 'वो बेटा जो अपनी मां को धूम्रपान छोड़ने में मदद कर रहा है.' इसे अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.
वीडियो को दो हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'काश मैंने बचपन में अपनी मां के साथ ऐसा किया होता तो शायद वो आज भी यहां होती और 40 की उम्र में फेफड़ों के कैंसर से अपनी जान नहीं गंवाती.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे यह व्यक्ति पसंद आया, वो शांति से कैचियों के साथ अच्छा काम कर रहा है.'