भारतीय संस्कृति में ढले दक्षिण कोरियाई राजदूत, कार खरीदने पर कराई पूजा- VIDEO

भारतीय संस्कृति में ढले दक्षिण कोरियाई राजदूत, कार खरीदने पर कराई पूजा- VIDEO

Credit- Social Media (X)

दक्षिण कोरियाई दूतावास में अकसर भारतीय संस्कृति की झलक दिख जाती है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है.

यहां दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई द्वारा बनाई गई नई कार आई थी. जिसके बाद उसकी पंडित से पूजा कराई गई.

भारत में दक्षिण कोरिया के दूतावास की तरफ से इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है.

वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया है, 'हमें राजदूत के ऑफिशियल वेहिकल के रूप में नई हुंडई जेनेसिस GV80 पाकर खुशी हुई और हमने गुड लक के लिए पूजा कराई है. हमारे दूतावास की नई यात्रा में शामिल हों!'

वीडियो में पंडित को मंत्र पढ़कर पूजा करते हुए देखा जा सकता है. जबकि राजदूत वहीं खड़े होकर ये सब देख रहे होते हैं. 

अन्य अधिकारी आसपास खड़े होकर पूजा देख रहे हैं. कार में गेंदे के फूलों की माला लगाई जाती है. इसके बाद नारियल फोड़ा जाता है.

इसके बाद पंडित घंटी बजाते हैं और राजदूत को कलाई में कलावा पहनाते हैं. फिर कार नारियल के ऊपर से गुजरती है. सभी लोग ताली बजाने लगते हैं.

वीडियो को अभी तक 84 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, 'हमारे धर्म का सम्मान करने के लिए शुक्रिया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सनातन धर्म के अनुष्ठान. शुक्रिया कोरिया.'