दक्षिण कोरिया के बिजी सब्वे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसमें एस्केलेटर को अचानक से उलटा चलते हुए देखा जा सकता है.
ये घटना गुरुवार सुबह की है. इसमें 14 लोग घायल हो गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एस्केलेटर पर बड़ी संख्या में लोग चढ़े हुए हैं.
एस्केलेटर को ऊपर की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही वो उलटा चलने लगता है.
इसके उलटा चलने की वजह से जो लोग ऊपर जा रहे होते हैं, वो तेजी से नीचे की तरफ गिरने लगते हैं.
जो लोग नीचे खड़े हैं, उन पर ऊपर खडे़ लोग गिरने लगते हैं. घटनास्थल पर भीड़भाड़ होने की वजह से लोग खुद को बचा नहीं पा रहे थे.
स्थानीय मीडिया का कहना है कि लोगों को कमर और टांगों पर चोट आई है. घटना सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर राजधानी सियोल के बुंदांग लाइन के सुनाए स्टेशन पर हुई है.
वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे ट्विटर पर भी काफी शेयर किया जा रहा है. जिसमें लोग एक दूसरे पर गिरते नजर आ रहे हैं.
मामले में साउथ कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि वह घटना के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.