न स्टाफ न वेटर, फिर भी 24x7 चलता है ये अनोखा रेस्टोरेंट, VIDEO

12 December 2023

Credit:  instagram@biteswithlily

साउथ कोरिया में एक ऐसे रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कोई स्टाफ नहीं है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @biteswithlily पर हाल ही में सियोल के इस रेस्टोरेंट का वीडियो पोस्ट किया गया है. 

जॉग्नो 24 आवर रैमेन कन्वीनियंस स्टोर में नूडल्स और ड्रिंक्स मिलते हैं. ये 24 घंटे सातों दिन खुला रहता है.

इस वीडियो में एक महिला रेस्टोरेंट में जाती है जहां ढेरों रैमन पैकेट में रखे हैं.

उसने एक पैकेट रैमन उठाया और फिर फ्रिज में से एक ड्रिंक ले ली. इसके बाद वो टच स्क्रीन से पेमेंट कर देती है. 

इसके बाद वह एक कागज का बोल लेती है, उसमें गर्म पानी डालती है, मसाला डालती है और रैमन पक जाने के बाद उसे टेबल पर बैठकर खाने लगती है. 

दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं जिससे किसी भी तरह की चोरी को पकड़ा जा सके.

बिना स्टाफ के सातों दिन और 24 घंटे खुलने वाला ये रेस्टोरेंट खूब चर्चा में है.