स्पेसएक्स की स्टारशिप रॉकेट लॉन्चिंग फेल

अमेरिकी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स के चांद और मंगल मिशन को बड़ा झटका लगा है.

कंपनी के स्टारशिप रॉकेट में बुधवार को टेस्ट लॉन्च के बाद विस्फोट हो गया.

Social Media

लॉन्चिंग के बाद लैंडिंग की कोशिश के दौरान इसकी रफ्तार बढ़ गई जो काबू में नहीं आई.

Social Media

रॉकेट जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में बदल गया.

Social Media

इस रॉकेट की लंबाई किसी 16 मंजिल की इमारत जितनी थी.

Social Media

इसे टेक्सास स्थित स्पेसएक्स की रॉकेट फैसिलिटी से लॉन्च किया गया था.

Social Media

एलन मस्क ने विस्फोट के बाद भी टेस्ट करने वाली टीम को बधाई दी.

Social Media

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हमने सभी जरूरी डाटा जुटा लिया है.

Social Media