24 December 2024
इन दिनों अमेरिका में एक खास तरह का अंडरवियर ट्रेंड में है. इस अंडरवियर की कीमत 6000 रुपये यानी 75 डॉलर है. फिर भी इसे खरीदने के लिए लोगों की होड़ मची रहती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
दरअसल, मेटल म्यूजिक ने अपने फैंस के लिए एक खास अंडरवियर तैयार किया है. इसका नाम 'पिट डायपर'है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
कॉन्सर्ट में म्यूजिक का आनंद लेने वाले डाई-हार्ड फैंस इसका इस्तेमाल कर बाथरूम ब्रेक की चिंता से दूर रह सकते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
पिट डायपर नाम के इस खास अंडरवियर को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक पल का भी ब्रेक नहीं चाहते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
यह न केवल फंक्शनल है बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट भी है. इसकी कीमत 75 डॉलर (लगभग 6,000 रुपये) है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इस प्रोडक्ट की खासियत यह है कि इसमें बदबू को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है. इसमें लीक-फ्री आराम की गारंटी दी गई है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
पिट डायपर को क्रूएल्टी-फ्री क्विल्टेड लेदर का उपयोग करके बनाया गया है, जो चेन और स्पाइक्स से सजा हुआ है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
एक तरह से ये एक स्पेशल एडल्ट डायपर है. इसे पहनकर लोग बिना टॉयलेट गए कंसर्ट में बने रह सकते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI