हिंदुस्तान जिंदाबाद है, था और रहेगा..., SpiceJet के पायलट का शायराना अंदाज वायरल 

हिंदुस्तान जिंदाबाद है, था और रहेगा..., SpiceJet के पायलट का शायराना अंदाज वायरल 

17 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक बार फिर से स्पाइस जेट के पायलट मोहित तेवतिया अपने शायराना अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. 

वायरल हुए उनके नए वीडियो में वो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यात्रियों के लिए देशप्रेम से ओत-प्रोत एक कविता पढ़ रहे हैं.

कविता में उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए शहीद हुए लोगों को याद किया.

काफी लंबी और खूबसूरत कविता के अंत में मोहित कहते हैं- हिंदुस्तान जिंदाबाद है, था और रहेगा, और सारे यात्री उनके साथ बोलते हैं.

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.

एक यूजर ने लिखा- आपने तो अपने यात्रियों का दिन बना दिया.

एक बच्चे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सर क्या में इस कविता की कुछ लाइन्स को अपने स्कूल की स्पीच में जोड़ सकता हूं?'

वहीं एक एक यूजर ने लिखा, 'भाग्यशाली हैं वे जो आपके विमान में उड़ते हैं. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. लिखते रहिए, उड़ते रहिए.