25 sept 2024
credit: instagram/shaddyman98
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो आते हैं. ये कई बार फनी होते हैं , कई बार डरावने.
ताजा वीडियो ऐसा ही मजेदार है. इसमें सुपरहीरो स्पाइडर मैन भीख मांगता दिख रहा है.
वह कल्याण रेलवे स्टेशन के बाहर जमीन पर बैठा लोगों के आगे भीख मांग रहा है.
लोग भी उसे पैसे देकर जा रहे हैं. वीडियो मजेदार है.
ये समझना आसान है कि ये एक कंटेंट क्रिएटर का स्क्रिप्टेड वीडियो है. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
लोग कह रहे हैं- स्पाइडरमैन का ऐसा हाल? एक ने मजे लेकर कहा- क्या स्पाइडर मैन बनेगा रे तू.