दुनियाभर में सुपरहीरो स्पाइडर मैन के लाखों फैन हैं जो इसकी कोई फिल्म मिस नहीं करते.
उछलते - कूदते, बिल्डिंग पर चढ़ते और दुश्मनों से लड़ते स्पाइडर मैन की तस्वीरें और वीडियो आम हैं.
लेकिन क्या आपने कभी स्पाइडर मैन को तबला बजाते देखा है. हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स स्पाइडर मैन की पोशाक पहने तबला बजा रहा है.
इसके वायरल होने के बाद से लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- उस्ताद पीटर पार्कर खान साहब (मार्वल घराना).
एक यूजर ने कमेंट किया- सही बात है तबले का रियाज, दुनिया को बचाने से ज्यादा जरूरी है.
एक अन्य ने लिखा- “Spiderman : Into the tabla course.”