By: Aajtak.in
श्रीलंका से 1 लाख बंदर क्यों ले रहा चीन? हर एक पर खर्च करेगा 30-50 हजार
पाकिस्तान से गधे खरीदने वाला चीन अब श्रीलंका से एक लाख बंदर लेने जा रहा है. श्रीलंका की सरकार इस पर योजना बना रही है.
(Credit- Pexels/File Photo/Twitter)
देश के कृषि मंत्री महिंदा अमरवीरा का कहना है कि चीन ने उनके देश से एक लाख बंदरों को भेजने की गुजारिश की है.
चीन अपने यहां अधिक से अधिक बंदर लाना चाहता है. वह इस पर खूब पैसा लुटाने को भी तैयार है. इस मामले में चीन के साथ तीन दौर की बातचीत पूरी हो गई है.
चीन इन बंदरों को अलग-अलग स्थानों पर करीब एक हजार चीड़ियाघरों में रखेगा. कृषि मंत्री ने कहा, 'वो इन बंदरों को अपने चिड़ियाघरों में रखने के लिए चाहते हैं.'
कार्यक्रम के पहले चरण के तहत चीन को बंदर दिए जाने के मामले में बीते मंगलवार को विस्तार से बातचीत हुई है. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में बताया गया कि देश में बंदरों की आबादी 30 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. ये अब तक का सबसे अधिकतम स्तर है. बंदर फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं.
महिंदा ने बताया कि बीते एक साल में बंदर करीब दो करोड़ नारियल को नुकसान पहुंचा चुके हैं.
बंदरों की वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हो रहा है. स्थानीय प्रशासन बंदरों की आबादी कम करने के लिए कई तरह से उपाय अपना रहा है.
वैसे श्रीलंका अपने यहां जीवित किसी जानवर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा चुका है लेकिन चीन ने ये मांग तब की है, जब ये देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.
हालांकि श्रीलंका ने कई जीवों को इस लिस्ट से बाहर निकाल दिया है. जिसमें बंदरों की तीन प्रजाति, मोर और जंगली सूअर शामिल हैं.
अब चूंकी श्रीलंका पहले से ही चीन के कर्ज में डूबा हुआ है, तो उसकी मांग को न मानने की गलती वो कभी नहीं करेगा.
इस बीच कुछ लोगों को डर है कि चीन इन बंदरों को खाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. वो इनका मांस बेच सकता है.
हालांकि श्रीलंका के कृषि मंत्री ने इससे इनकार किया है. वहीं इन बंदरों को श्रीलंका से चीन लेकर जाने का खर्च भी चीन ही उठाएगा.
कृषि मंत्री महिंदा ने बताया कि एक बंदर को पकड़ने में करीब पांच हजार श्रीलंकाई रुपये का खर्च आ जाता है.
चीन प्रत्येक बंदर पर 30-50 हजार श्रीलंकाई रुपये खर्च करेगा. ये पैसा बंदर को पकड़ने, जांच करने, पिंजड़े में रखने और चीन ले जाने में खर्च होगा.
इन बंदरों का इस्तेमाल अगर मांस के लिए होता है, तो मुनाफा कमाने के लिए चीन को एक बंदर कम से कम एक लाख में बेचना पड़ेगा.