By: Aajtak.in

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बना बेटा, रोने लगे पिता

विशाल ने सुनाई इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने की कहानी. रिजल्ट वाले दिन का वीडियो हुआ था वायरल. खुशी से रोने लगे थे पिता.

(Credit: Weeshal Singh/Youtube) Duty/Youtube)

बिहार के रहने वाले हैं विशाल. SSC CGL 2019 किया था क्रैक. उस पल को बताया जीवन का विनिंग मोमेंट. की थी 5 साल कड़ी मेहनत.

बचपन से बेहद शर्मीले थे विशाल. परिवार वालों को भी नहीं बता पाते थे दिल की बात. बोले- जहां घर है, वहां केवल पढ़ाई ही है ऑप्शन. 

IIT की तैयारी के लिए परिवार ने भेजा पटना. काफी तेजी से निकलीं 11-12वीं. जब इसमें नहीं दिखी उम्मीद तो चले गए दिल्ली. 

BTech करने के बजाय BSc में लिया दाखिला. साथ में करते रहे SSC CGL परीक्षा की तैयारी. पटना छोड़कर तैयारी के लिए आए दिल्ली.

तैयारी के साथ कमाई के लिए कोचिंग में पढ़ाना किया शुरू. 2017 और 2018 में नहीं क्रैक हुई परीक्षा. ताने देने लगे लोग. 

जिस कोचिंग में पढ़ाते थे, वो भी हुई बंद. रुक गई कमाई. फिर पढ़ाने के लिए शुरू किया यूट्यूब चैनल. दिल्ली से आ गए पटना.

घर से दूर किराए पर कमरा लेकर शुरू की तैयारी. इस बार दिया तीसरा अटेंप्ट. पास किए सभी लेवल. 2020 में दीं टियर- 1, 2, 3 की परीक्षा.

अप्रैल, 2022 में आया फाइनल रिजल्ट. इसी दौरान बनाया था वीडियो. सोशल मीडिया पर हो गया वायरल. नहीं कर पा रहे थे यकीन.