jerusalem march

इजरायल के झंडे में क्यों होता है नीला स्टार, जानें क्या है इसके मायने?

AT SVG latest 1

28 Sep 2024

Credit-Reuters

march old city

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष ने दुनियाभर में लोगों का ध्यान इजरायल और यहूदी समुदाय की ओर खींचा है.

Credit-Reuters

march israel

इंटरनेट पर लोग यहूदी धर्म, उनकी संस्कृति, और उनके धार्मिक प्रतीकों के बारे में सर्च कर रहे हैं.

Credit-Reuters

israeli march

 इनमें से एक प्रमुख प्रतीक इजरायल के झंडे पर बना नीला सितारा है, जिसे 'स्टार ऑफ डेविड' या 'मगेन डेविड' कहा जाता है.

Credit-Reuters

jerusalem 2

यह सितारा यहूदियों के लिए बेहद पवित्र माना जाता है और यह यहूदी धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक चिन्ह है.

Credit-Reuters

Flag Israel

'स्टार ऑफ डेविड' छः नुकीला तारा है, जो यहूदी समुदाय की पहचान का प्रतीक बन चुका है.

Credit-Reuters

march 1

 यहूदी धर्म में मान्यता है कि यह तारा राजा डेविड की ढाल का प्रतीक है, जो यहूदियों के इतिहास में एक प्रमुख व्यक्ति थे.

Credit-Reuters

download 2

इजरायल के झंडे पर यह नीला सितारा उनके ऐतिहासिक और धार्मिक गौरव का प्रतीक है. इजरायल की स्थापना से पहले ही यहूदी समुदाय और जियोनिस्ट आंदोलन का एक प्रमुख प्रतीक बन चुका था. 

Credit-Reuters

0fa5e8f798 1727445390

1897 में आयोजित पहले जायोनी कांग्रेस ने इसे अपने प्रतीक के रूप में अपनाया था, और यह इजरायल के झंडे के केंद्र में मौजूद है.

Credit-Reuters