इजरायल के झंडे में क्यों होता है नीला स्टार, जानें क्या है इसके मायने?

28 Sep 2024

Credit-Reuters

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष ने दुनियाभर में लोगों का ध्यान इजरायल और यहूदी समुदाय की ओर खींचा है.

Credit-Reuters

इंटरनेट पर लोग यहूदी धर्म, उनकी संस्कृति, और उनके धार्मिक प्रतीकों के बारे में सर्च कर रहे हैं.

Credit-Reuters

 इनमें से एक प्रमुख प्रतीक इजरायल के झंडे पर बना नीला सितारा है, जिसे 'स्टार ऑफ डेविड' या 'मगेन डेविड' कहा जाता है.

Credit-Reuters

यह सितारा यहूदियों के लिए बेहद पवित्र माना जाता है और यह यहूदी धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक चिन्ह है.

Credit-Reuters

'स्टार ऑफ डेविड' छः नुकीला तारा है, जो यहूदी समुदाय की पहचान का प्रतीक बन चुका है.

Credit-Reuters

 यहूदी धर्म में मान्यता है कि यह तारा राजा डेविड की ढाल का प्रतीक है, जो यहूदियों के इतिहास में एक प्रमुख व्यक्ति थे.

Credit-Reuters

इजरायल के झंडे पर यह नीला सितारा उनके ऐतिहासिक और धार्मिक गौरव का प्रतीक है. इजरायल की स्थापना से पहले ही यहूदी समुदाय और जियोनिस्ट आंदोलन का एक प्रमुख प्रतीक बन चुका था. 

Credit-Reuters

1897 में आयोजित पहले जायोनी कांग्रेस ने इसे अपने प्रतीक के रूप में अपनाया था, और यह इजरायल के झंडे के केंद्र में मौजूद है.

Credit-Reuters