सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियोज में तूफान का कहर देखने को मिला. तेज हवाओं ने क्रूज शिप पर सवार दर्जनों लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी थी.
ये सभी अमेरिका के फ्लोरिडा में कैरेबियन क्रूज शिप पर सवार थे. तभी खतरनाक तूफान ने सबकुछ तहस-नहस करना शुरू कर दिया.
तूफान का कहर ऐसा टूटा कि शिप पर रखी चीजें हवा में उड़ने लगीं. घटना के कई वीडियोज सामने आए हैं.
वीडियो में उड़ती कुर्सियां, लड़खड़ाते लोग, चारों तरफ अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. मंजर बेहद डरावना था.
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के पोर्ट कैनावेरल में खड़ा शिप यात्रियों को लेकर रवाना हो रहा था. लेकिन अचानक आए तूफान में यह फंस गया.
तूफान की वजह से कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. एक वीडियो में यात्रियों को डेक पर रेंगते हुए दिखाया गया है.
दूसरे वीडियो में कुर्सियां हवा में उड़ती नजर आ रही हैं. कुछ यात्री छिपने के लिए भागते और रेलिंग को पकड़ते हुए दिख रहे हैं.
फिलहाल, कोलोराडो, ओक्लाहोमा और फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों के लिए बवंडर, भयंकर तूफान और अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.