तूफानी रिपोर्टिंग... माइक लेकर पानी में कूदा पाकिस्तानी पत्रकार! VIDEO
पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब के बाद अब एक और शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल पाकिस्तानी रिपोर्टर 'चांद नवाब' से प्रेरित था. चांद नवाब 2008 में कराची रेलवे स्टेशन पर ईद के दौरान अपनी मजेदार रिपोर्टिंग से मशहूर हुए थे.
अब इस रिपोर्टर की 'तूफानी' रिपोर्टिंग देख हर कोई हैरान गया. ऑन कैमरा ये शख्स पानी में छलांग लगा देता है.
इतना ही वो पानी में डुबकी भी लगाता है और लोगों को बताता है कि तूफान के चलते कैसे हालात हैं.
वायरल वीडियो में रिपोर्टिंग कर रहा शख्स खुद को कराची का पत्रकार अब्दुर रहमान बता रहा है.
वो कहता है- मैं आपको पानी में कूदकर बताऊंगा कि पानी कितना गहरा है और कितने नीचे तक जाना पड़ता है.
इसके बाद वह सीधा पानी में कूद जाता है. उसके कूदते ही आसपास खड़े लोगों की हंसी सुनी जा सकती है.
कुछ लोग इस वीडियो को प्रैंक बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे व्यंग्य के तौर पर ले रहे हैं. कई पाकिस्तानी पत्रकरों ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.
वीडियो ऐसे वक्त सामने आया है जब चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biperjoy) को लेकर पाकिस्तान के कई हिस्से हाई-अलर्ट पर हैं.
भारत के गुजरात के साथ ही पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भी 15 जून को बिपरजॉय (Biperjoy) के लैंडफॉल का अनुमान जताया गया है.