हर शादी में दुल्हन चुराता है ये शख्स... यहां फिर कैसे होती है लड़कों की शादी?

15 November 2024

Credit: Pexels

दुनिया भर में शादियों से जुड़ी कई अजीबोगरीब परंपराएं हैं. जिनके बारे में सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. ऐसा ही एक रिवाज जर्मनी में भी शादियों में निभाया जाता है.

Credit: Pexels

यहां शादी के दिन ही दुल्हन किडनैप हो जाती है. या यूं कहें कि उसे एक शख्स चुरा ले जाता है. जर्मनी के ग्रामीण इलाकों में ये रिवाज आम है.

Credit: Pexels

शादी से ठीक पहले जब सारे मेहमान आ जाते हैं.  लड़की सजधज कर तैयार हो जाती है. तभी ऐन मौके पर लड़की को लेकर एक शख्स भाग जाता है.

Credit: Pexels

दुल्हन को चुराने का काम कोई और नहीं बल्कि दूल्हे का सबसे अच्छा दोस्त करता है. वही जो शादी में बेस्टमैन बनता है.

Credit: Pexels

इसके बाद दुल्हन और वो बेस्टमैन किसी पब में चले जाते हैं. वहां जाकर दोनों जी भरकर तबतक शराब पीते हैं, जबतक दूल्हा दोनों को खोज न ले.

Credit: Pexels

दुल्हन को लेकर भागने की बात दूल्हे को पता चल जाती है. लेकिन, उसे ये पता नहीं होता कि दोनों कहां गए हुए हैं.

Credit: Pexels

दूल्हे को अपनी तरकीब भिड़ाकर दुल्हन और अपने बेस्टफ्रेंड को ढूंढना होता है. जब दोनों मिल जाते हैं, फिर भी दूल्हे को आसानी से दुल्हन नहीं मिलती.

Credit: Pexels

दुल्हन को किडनैपर से छुड़ाने के लिए दूल्हे को भुगतान करना पड़ता है. ये भुगतान दुल्हन और बेस्टमैन के पब का बिल होता है.

Credit: Pexels

यानी दुल्हन और दूल्हे के बेस्टफ्रेंड ने मिलकर जितनी भी शराब पी है, उसका भुगतान दूल्हे को करना पड़ता है.

Credit: Pexels