कुत्ते को बचाने के चक्कर में जिस लड़के की मौत, उसी के घर पहुंचा कुत्ता

Credit- Pexels (प्रतीकात्मक तस्वीरें)

कर्नाटक के दावणगेरे में कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक चला रहे एक 21 साल के लड़के की मौत हो गई.

इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. तिपेश नामक लड़के की 16 नवंबर को शिवमोगा जिले के भद्रावती में सिर पर चोट लगने से मौत हो गई थी. 

इसके कुछ दिनों बाद कुत्ता उसके घर गया. वो उसकी मां के करीब पहुंचा और उनके हाथ पर अपना सिर रख दिया. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पता चलता है कि वो भी शोक मनाने उसके घर पहुंचा था.

लड़के की मां यशोदम्मा ने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद कुत्ता उनके घर आया. उसने हाथ पर अपना सिर रख दिया. जिससे लगा कि वो शोक मनाने आया है.

तिपेश के रिश्तेदार ने बताया कि कुत्ता 8 किलोमीटर चलकर आया था. वो शव को लाने वाले वाहन का पीछा कर रहा था. 

कुत्ता अंतिम संस्कार के दौरान भी घर के आसपास ही रहा. तीन दिन बाद वो घर के भीतर आया और तिपेश की मां के पास पहुंचा.

तिपेश की बहन चंदाना ने कहा कि वो कुत्ते से नाराज नहीं हैं. ये महज एक दुर्घटना थी, जिसमें उसने अपने भाई को खो दिया.