बीते कुछ वक्त से स्ट्रीट फूड में साफ सफाई का मुद्दा उठाया जा रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो सामने आए.
लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, वैसा शायद ही आपने कभी देखा हो. यहां एक शख्स खाना बना रहा है. जबकि आसपास मोटे-मोटे चूहे दिख रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस बर्तन में गुंथा हुआ आटा रखा है, एक चूहा उसे खाकर चला जाता है. फिर उसी की पूरी बनती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर butikhujungkaki नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो कहां का है, इस बात की जानकारी नहीं दी गई. लोग खाना बनाए जाने के दौरान साफ सफाई नहीं बरतने पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्यों, इन लोगों को क्यों लगता है कि ये ठीक है?'
एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'शायद ये शख्स खाने में इस तरह फ्लेवर देने की कोशिश कर रहा है.' कई अन्य लोगों ने भी इसकी आलोचना की है.