मारपीट करते स्टूडेंट्स के पास पहुंची मैडम, मिला ऐसा सरप्राइज, हुई शॉक्ड

Credit- just.lol.things/Instagram

सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़कियां अपनी टीचर को क्लास तक ले जाती दिख रही हैं.

जब टीचर क्लास में जाती है तो कुछ लड़के आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान क्लास में कई स्टूडेंट मौजूद थे.

टीचर आपस में मारपीट करने वाले लड़कों को शांत कराने की कोशिश करती है, तभी वो जोर जोर से चिल्लाने लगते हैं.

स्टूडेंट्स ने झगड़ा करने का नाटक किया था. ताकि टीचर को सरप्राइज दे सकें. इस दिन टीचर का जन्मदिन था.

इसके बाद क्लास में म्यूजिक बजाया गया. टीचर ने केक काटा. स्टूडेंट्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. ऐसा जन्मदिन का जश्न देख टीचर भी हैरान दिखाई दी.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर just.lol.things नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'हमने भी ऐसे ही मनाया था अपनी मैम का बर्थडे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये तो गजब था भाई.'