चलती बाइक पर स्टंट, पीछे बैठी लड़की गिरी नीचे! दिल्ली पुलिस ने शेयर किया VIDEO

29  June 2023

(Credit: Twitter) 

सड़कों पर बाइक से स्टंटबाजी के तमाम वीडियोज मौजूद हैं. पुलिस समय-समय ऐसे स्टंटबाजों पर नकेल भी कसती है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं. 

ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अपने ही अंदाज में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को नसीहत दी है. उसका वीडियो चर्चा में है. 

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक कपल सड़क पर चलती बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा है. 

लड़का तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है. उसके पीछे एक लड़की भी बैठी हुई है. लड़का कभी बाइक के अगले पहिये को उठा देता है तो कभी हाथ छोड़कर गाड़ी चलाता है.

आखिर में वे दोनों ही बाइक से गिर जाते हैं. रगड़ खाने के बाद बाइक से चिंगारी निकलने लगती है. मंजर खौफनाक होता है. 

वीडियो के बैकग्राउंड में 'जब वी मेट' फिल्म का 'ये इश्क हाये' सॉन्ग चल रहा होता है. दिल्ली पुलिस ने इस गाने के बोल बदलकर स्टंटबाजों को एक मैसेज दिया. 

पुलिस ने लिखा- ये रिस्क हाये, बैठे-बिठाए हड्डियां तुड़वाए. ड्राइव सेफ. वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

इसका कैप्शन है- जब हम लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया है.