नदी में 10 लाख मछलियां मरी मिलीं, मंजर देख रह जाएंगे सन्न!

By: aajtak.in

Credit: Twitter/ Unsplash/ Pexels

खौफनाक मंजर! 

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में लाखों मृत मछलियां बहती हुई दिख रही हैं.

इन मछलियों की संख्‍या 10 लाख बताई गई है. ऑस्‍ट्रेलिया की डार्लिंग रिवर में ऊपरी सतह पर बहती दिखीं मछलियां.

सबसे ज्‍यादा 'बोनी ब्रीम' प्रजाति की मछलियां मृत मिलीं. मरे कॉड, गोल्‍डन पर्च, सिल्‍वर पर्थ, और कार्प नस्‍ल की मछलियां भी मरीं, इनकी संख्‍या कम रही.

ऑस्‍ट्रेलिया के मेनिनडी कस्‍बे में सामने आई ये घटना, इस कस्‍बे में रहते हैं महज 500 लोग.

अचानक असंख्‍य मृत मछलियों को जब लोगों ने बहता हुआ देखा तो वो यह मंजर देख सन्‍न रह गए.

2019 में इस जगह पर शैवाल (Algal bloom) 40 KM के दायरे में फैल गया था. इस वजह से हजारों मछलियों की मौत हुई.

विशेषज्ञों ने बताया कि मछलियों की मौत की वजह इलाके में बाढ़ का आना रहा. वहीं, इस इलाके में तापमान भी बढ़ा है. इसका सीधा नुकसान मछलियों को पहुंचा.

स्‍थानीय प्रशासन से जुड़े लोगों ने कहा-बाढ़ आने से पानी में ऑक्‍सीजन लेवल कम हुआ. इस कारण मछलियों की मौत हुई.

वहीं, स्‍थानीय लोग 'डार्लिंग रिवर' के मिसमैनजेंमेंट और नदी के प्रदूषण पर पहले भी सवाल उठा चुके हैं. जो अचानक मछलियों की मौत की वजह हो सकता है. एनएसडब्‍लू डिपार्टमेंट ऑफ प्राइमरी इंडस्‍ट्रीज ने कहा कि जो पहले का डाटा है, वह बताता है कि इतनी मछलियों की मौत की वजह तापमान का बढ़ना है.